राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: लॉकडाउन के बीच नाकाबंदी तोड़ते हुए निकला वाहन, पुलिसकर्मी और शिक्षक घायल - covidb19 news update

जालोर के आहोर उपखंड में जालोर-पाली सीमा पर स्थित भाद्राजून चेकपोस्ट पर शनिवार को जालोर की तरफ से आ रहे एक दुग्ध वाहन ने भाद्राजून चेकपोस्ट पर नाकाबंदी को तोड़ दिया. साथ ही चालक वहां से निकल गया. इस दौरान चेकपोस्ट पर कार्यरत एक पुलिसकर्मी और एक शिक्षक घायल हो गए.

राजस्थान की खबर, covid 19 news
दुग्ध वाहन ने तोड़ी नाके बंदी, पुलिसकर्मी और शिक्षक घायल

By

Published : Apr 11, 2020, 5:34 PM IST

आहोर (जालोर).जालोर-पाली सीमा पर स्थित भाद्राजून चेकपोस्ट पर शनिवार को जालोर की तरफ से तेज गति से एक दुग्ध वाहन आ रहा था. बता दें कि ये दुग्ध वाहन चेकपोस्ट पर नाकाबंदी को तोड़कर निकल गया.

जानकारी के अनुसार चेकपोस्ट पर कार्यरत कांस्टेबल जगदीश समेत अन्य पुलिस के कार्मिकों ने वाहन को रूकने का इशारा किया, लेकिन वाहन नहीं रूका. वाहन की गति तेज होने के कारण चेकपोस्ट पर नाकाबंदी तोड़कर वाहन कांस्टेबल जगदीश कुमार और शिक्षक सुमेराराम के निकट से होकर गुजरा. जिसके कारण कांस्टेबल और शिक्षक घायल हो गए.

पढ़ें-राशन सामग्री बांटते वक्त ना ले फोटो, व्यक्ति के स्वाभिमान और सम्मान का रखें ध्यान: कांग्रेस नेता

थानाधिकारी गीता कुमारी ने बताया कि वाहन चालक वाहन को तेज गति से भगाकर कुलथाना और भाद्राजून चेकपोस्ट के बीच सम्पर्क मार्ग पर ले गया. पुलिस की ओर से वाहन का पीछा करने पर बीच मार्ग पर दुग्ध वाहन को छोड़कर वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस की ओर से वाहन की तलाशी पर वाहन में कुछ नहीं मिला. उधर, घायल कार्मिकों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से आहोर राजकिय अस्पताल में रेफर किया गया. भाद्राजून पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details