जालोर.कोरोना वायरस के चलते अचानक लगाए गए लॉकडाउन के कारण लाखों की तादाद में राजस्थान के प्रवासी गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में फंस गए हैं. जिनको अब राजस्थान लाने की प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए जालोर जिले के गुजरात सीमावर्ती माखुपुरा और बड़गांव में कैम्प लगाकर प्रवासियों की स्क्रीनिंग करने सहित अन्य प्रकार की जांच की बड़े स्तर पर तैयारियां भी जालोर जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
ऐसे में अब परिवहन की अनुमति मिलने के बाद संभावना है कि कल से प्रवासियों के राजस्थान आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. व्यवस्थाओं को लेकर जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त बाबू लाल कोठारी, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने जिले में बनाई गई चैक पोस्टों का जायजा लिया और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
यह रहेगी व्यवस्था:
गुजरात और महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों से ऑनलाइन या ई-पास की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा या राज्य सरकार द्वारा पास जारी किये जायेंगे. ऐसे में पास के आधार प्रवासी राजस्थान तक पहुंच जाएंगे.