राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: कहीं ये छूट भारी ना पड़ जाए, जालोर में लगातार घर आ रहे श्रमिक - migrants in jalore

एक तरफ जिले को ग्रीन जोन की छूट मिलने से लोग घरों से बाहर आ गए हैं. तो दूसरी ओर दूसरें राज्यों से प्रवासी लगातार जिले में प्रवेश भी कर रहे हैं. ऐसे में ग्रीन जोन के तहत जिले को दी गई छूट शहर पर भारी न पड़ा जाए.

Jalore news , कोरोना का कहर, जालेर न्यूज, लॉकडाउन न्यूज ,   प्रवासी मजदूर, जालोर में प्रवासी, migrants in jalore, migrant workers,
जालोर में प्रवासी आने से खतरा

By

Published : May 5, 2020, 9:15 PM IST

भीनमाल (जालोर). लॉकडाउन के तहत देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी प्रवेश कर रहे हैं. वहीं जिला ग्रीन जोन होने के चलते बाजार खुल गए हैं और लोग लापरवाह पूर्ण रवैया अपना रहे हैं. जिसके कारण जिले में कोरोना का खतरा बना हुआ है.

जालोर में प्रवासी आने से खतरा

शहर सहित जिले भर में लॉकडाउन 3.0 लगने के बाद दूसरे दिन में लोगों का लापरवाह रवैया देखने को मिला. बाजारों में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

यह भी पढ़ें-Special: जल्दी शादी करने के लिए युवक चुराते हैं मंदिर से मूर्ति, ऐसी अनोखी है यहां की परंपरा

जिले में हजारों प्रवासी कर रहे हैं प्रवेश :

देश के विभिन्न राज्यों से मजदूरी और व्यापार के लिए गए हुए प्रवासी बन्धु कोरोना वायरस के तहत वहीं अटक गए थे. जिसके कारण वह अपने घर की ओर लौट रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, चेन्नई, बेंगलुरू, कर्नाटका और केरल राज्य में जालौर जिले के हजारों प्रवासी अटके हुए थे. अब वहां की सरकारों की ओर से जाने की अनुमति देने पर वह सभी अपने घर की ओर लौट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details