जालोर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ से संबंधित कार्यक्रमों की कडी में 23 मार्च शहीद दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को याद करते हुए अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित शहीद स्मारक से भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की तस्वीरों पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया. अहिंसा रैली को राजकीय विद्यालय की छा़त्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एनसीसी, स्काउट, पुलिस के जवान, एनएसएस, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तख्तियों, बैनर के माध्यम से शहीदों के विचारों को आमजन तक पहुंचाने का संदेश दिया.
यह रैली रेलवे स्टेशन पर स्थित शहीद स्मारक से आहोर चौराहा, पुलिस लाइन होकर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गांधीजी की मूर्ति तक पहुंची. गौरतलब है कि दांडी मार्च 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले आयोजनों की कड़ी में साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें- चोरी के मामले में आरोपी को बचाने की एवज में 10 हजार रुपए लेते हुए वार्ड पंच ट्रैप
जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर अहिंसा रैली एवं मौन कार्यक्रम के द्वारा शहीद दिवस पर भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के बलिदान को याद किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी चंपालाल जीनगर, ब्लॉक आयोजन समिति के संयोजक नैनसिंह राजपुरोहित, पार्षद मिश्रीमल गहलोत, तहसीलदार मादाराम मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अशोक विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, शहर कोतवाल लक्ष्मण सिंह, एनएसएस प्रभारी डॉ. वगताराम चौधरी, एनसीसी अधिकारी अम्बिका प्रसाद तिवारी, सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक किशनलाल जाट, प्रधानाचार्य शांतिलाल दवे व नगर परिषद के हरीश गहलोत सहित अन्य मौजूद रहे.
पढ़ें-राजस्थान में आंधी और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी