सांचौर (जालोर).क्षेत्र में रविवार को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन करने और बिजली बिल माफ करने की मांग की है.
ज्ञापन में बताया कि सांचौर और चितलवाना क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. चितलवाना के अंतिम छोर के गांव से कोरोना केयर सेंटर लेटा और भैंसवाड़ा करीब 175 किलोमीटर और कोरोना केयर सेंटर रानीवाड़ा करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. सांचौर चितलवाना से मरीजों को लेटा भैंसवाड़ा और रानीवाड़ा ले जाने पर परिजनों को भारी चिंता हो रही हैं.
पढ़ेंः चूरूः जिला अस्पताल की असंवेदनशीलता, मंदबुद्धि युवक का नहीं किया इलाज
क्षेत्र में कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के भवन मौजूद है. भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के आदेश के तहत कोरोना मरीजों को घर में सेल्फ आइसोलेशन की व्यवस्था होने पर उन्हें घर पर ही आइसोलेशन करने को आदेश जारी हुआ हैं.
इस आदेश की पालना में जिला कलेक्टर बाड़मेर ने अपने आदेश को समस्त उपखंड अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन करने का आदेश जारी किया है. क्षेत्र में मिल जाने वाले अधिकांश कोरोना मरीजों में किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. ऐसी स्थिति में यदि मरीज के घर पर आइसोलेशन करने की उचित व्यवस्था हो तो मरीज को आइसोलेशन किया जाए.
वहीं उन्होंने ज्ञापन में बताया कि विश्व कोरोना महामारी झेल रहा है और वर्तमान में व्यापार में विश्व मंदी चल रही हैं. कोरोना लॉकडाउन के समय व्यापारियों की दुकान करीब 2 महीनों तक बंद रही, ऐसी स्थिति में व्यापार पूर्णतया ठप रहा हैं. व्यापार बंद होने से व्यापारियों और आमजन की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से गड़बड़ा गई है.
वर्तमान में भी शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या को बढ़ते देखकर बाजार में आम लोगों का आना जाना नहीं रहता हैं. जिससे व्यापार की स्थिति बिगड़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में दुकानों का व्यापारियों को किराया भरना भी भारी पड़ रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स 12 अगस्त को सूर्यगढ़ होटल पर करेंगे प्रदर्शन, नियमित करने की करेंगे मांग
इस विकट स्थिति में व्यापारियों को सरकार से सहायता की आवश्यकता हैं. व्यापार के अभाव में बिजली बिल भरना मुश्किल हो रहा हैं. इस मौके पर किराना व्यापार संघ अध्यक्ष मोहन कुमार, समस्त व्यापार महासंघ उपाध्यक्ष अमराराम माली और दलपत सिंह रणोदर सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.