रानीवाड़ा (जालोर). बीते दिनाें भीनमाल क्षेत्र के एक गांव की दाे नाबालिग बालिकाओं के साथ गैंगरेप कर उनकाे पहाड़ी पर फेंकने के मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर रावणा राजपूत समाज के लोगों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान रावणा राजपूत युवा महासभा रानीवाड़ा के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कागमाला ने कहा कि जालोर जैसे शांत क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं झकझोर देने वाली हैं. इस मौके पर शैतान सिंह, प्रवीण सिंह सहित कई रावणा राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे.