सांचौर (जालोर).बिना लक्षण के पाए गए कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन करने और सांचौर मुख्यालय पर कोरोना केयर सेंटर खोलने की मांग को लेकर सांचौर के पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि सांचौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिला कलेक्टर द्वारा 7 दिवसीय लाॅकडाउन लगाया गया है. वहीं भैंसवाड़ा और लेटा कोविड केयर सेंटर सांचाैर से 175 किलोमीटर दूर है. वहीं चितलवाना और दूर दराज के क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए सांचौर में ही कोविड केयर सेंटर स्थापित कर सांचौर और चितलवाना क्षेत्र के लोगों को राहत देने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर
वहीं कोरोना वायरस के कई मरीज के बिना लक्षण के पाए गए हैं, उन्हें भारत सरकार और राजस्थान सरकार के आदेशानुसार होम आइसोलेशन करने की मांग की गई है. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष पूरेंद्र व्यास, जवाराराम मेघवाल, भरतदास संत, शंभूसिंह राव, पहाड़ सिंह राव बोरली, दलपत दर्जी, ललित राजपुरोहित, रमेश राजपुरोहित, संजय भाई सेवक और हितेश चौधरी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.