राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: गैर सफाईकर्मियों को मूल पद पर लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन - मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सफाईकर्मियों को मूल पद पर नहीं लगाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कर्मियों के समस्या का समाधान करने की मांग की गई.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
गैर सफाई कर्मियों को मूल पद पर लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

By

Published : Jul 21, 2020, 5:53 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले में सफाईकर्मियों को मूल पद पर नहीं लगाने को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन. जिसमें उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की गई है. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर गैर सफाईकर्मियों की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

भीनमाल नगर पालिका में 2018 की भर्ती में 5 सफाई कर्मचारियों पर अपने मूल पद पर कार्य नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारियों ने राजीव गांधी सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नरेश कंडारा के आदेश पर सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया है कि भीनमाल नगर पालिका मंडल में जावेद खां, रफीक खान, अमित नागर, महेंद्र व हीरालाल देवासी अपने मूल पद का कार्य नहीं करने और इनको दूसरी जगह पर लगाने के विरोध में यह ज्ञापन दिया गया है. जबकि वाल्मीकि समाज के सफाईकर्मियों की ओर से तपती धूप में सड़कों, नालों और गटरों की सफाई कर रहे हैं. यह पांच व्यक्ति सफाईकर्मी के पद पर लगे हुए हैं, लेकिन भीनमाल अधिकारियों की चापलूसी से यह लोग अपने मूल कार्य नहीं कर पा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी को कंप्यूटर के आगे तो किसी को अधिकारियों की गाड़ी में लगा दिया गया है.

पढ़ें:गहलोत की पायलट पर टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

वहीं ज्ञापन में सफाईकर्मियों की ओर से कहा गया है कि इनको अगर इनके मूल पद पर नहीं लगाया गया तो इनकी ओर से आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details