रानीवाड़ा (जालोर). भारतीय किसान संघ के संभाग अध्यक्ष सोमाराम चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के नाम विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि कृषि कनेक्शनों पर हर माह 833 रुपए प्रति कनेक्शन का अनुदान दिया जा रहा था, जो कि अब बंद कर दिया गया है, उसे फिर से चालू किया जाए. साथ ही जितने माह का अनुदान बकाया है, उसे बिजली के बिलों में घटाकर ही बिल जारी किया जाए.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस और गांधी परिवार ने चीन के साथ ना जाने कितने और 'गुप्त समझौते' किए होंगे : शेखावत
वहीं, कृषि कनेक्शनों पर मीटर या फ्लेट रेट किसानों की इच्छा अनुसार किया जाए. सिंगल फेस कनेक्शनों को कृषि कनेक्शनों में मान्यता दी जाए. साथ ही किसानों द्वारा मांग करने पर कृषि में सिंगल फेज कनेक्शन दिए जाए. इस दौरान संभाग अध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने बताया कि बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद मांगें नहीं मानी जा रही हैं. ऐसे में मजबूरन कृषि जनित विद्युत बिलों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें-सभी नियमित ट्रेन सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी: रेलवे
उन्होंने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक बिजली बिल नहीं भरेंगे. साथ ही किसान विद्युत विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हरि सिंह देवल तहसील अध्यक्ष राण सिंह और तहसील उपाध्यक्ष सोनाराम चौधरी सहित कई संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.