राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : लोहावट घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर रानीवाड़ा में वैष्णव समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन - वैष्णव समाज का प्रदर्शन

जालोर के रानीवाड़ा में हाल ही में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत का मामले सामने आया था. इस मामले में वैष्णव समाज के लोगों ने दोषियों पर लड़की के साथ रेप करने का आरोप भी लगाया है. समाज के लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा है.

minor death case in jalore
लोहावट घटना की निष्पक्ष जांच की मांग

By

Published : Oct 11, 2020, 3:58 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जोधपुर के लोहावट में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत का मामले सामने आया था. इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर रानीवाड़ा में वैष्णव समाज के लोगों ने महामहिम राज्यपाल के नाम रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि जोधपुर के लोहावट में करीब 1 माह बीत जाने के बाद भी नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत और हत्या का मामला अनसुलझा हुआ है, जिससे पूरे प्रदेश में वैष्णव समाज में रोष व्याप्त है. वहीं, उन्होंने बताया कि लोहावट में पीड़िता की कुछ बदमाशों ने हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर डाल दिया, ताकि इसको आत्महत्या का रूप दिया जा सके. संदेह है कि मृतका का रेप करके हत्या की गई है. प्रशासन एफआईआर के बाद न्यायिक जांच करने और कार्रवाई करने में अभी तक असफल रही है.

इस मौके पर भाजपा नेता चेतन दास वैष्णव ने बताया कि जोधपुर के लोहावट में वैष्णव समाज की 16 साल की बच्ची के हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था. उन्हें अंदेशा है कि बच्ची के साथ रेप भी किया गया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.

पढ़ें-पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

उन्होंने कहा कि मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव ट्रैक पर फेंका गया. इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे समाज के लोगों में रोष गहराता जा रहा है. जल्द से जल्द मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाए, जिससे इस तरह की वारदात की पुनरावृत्ति ना हो. इस घटना से संपूर्ण राजस्थान के वैष्णव समाज में रोष व्याप्त है. इस मौके पर दिनेश कुमार वैष्णव, राहुल वैष्णव, मंटू वैष्णव सहित कई वैष्णव समाज के लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details