राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में कपिल हत्याकांड की जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - राज्यपाल के नाम ज्ञापन

रानीवाड़ा में कपिल रावल हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन जसवंतपुरा के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में पुलिस की कार्रवाई पर भी गंभीर सवाल उठाया गया है.

Raniwara news, murder case, Raniwara police
रानीवाड़ा में कपिल हत्याकांड की जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 29, 2020, 3:28 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कपिल रावल हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन जसवंतपुरा के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया कि गत दिनों रामसीन कस्बे में बाईपास रोड के पास एक पेड़ पर कपिल का शव लटका हुआ मिला था. मृतक कपिल 15 दिन पहले 7 जुलाई को बैंक जाने के लिए घर से निकला था.

यह भी पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस के 29वें चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ताजपोशी आज, इस बार नहीं होगी ये 'सियासी रस्म'

जानकारी के अनुसार कपिल स्कूटी लेकर घर से निकला था और फिर घर नहीं लौटा. 2 दिन इंतजार करने के बाद 9 जुलाई को कपिल की मां ने पुलिस थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस कपिल का कोई सुराग नहीं लगा पाई. इस पूरे मामले में पुलिस पर जांच में उदासीन रवैया का आरोप भी लगा है.

विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने 15 दिन तक कपिल को खोजने की कोई कोशिश नहीं की. वहीं पुलिस स्टेशन से केवल डेढ़ किलोमीटर दूर ही कपिल का शव मिला है. उनका आरोप है कि पुलिस ने कपिल की कॉल डिटेल निकाल कर अगर उसको ट्रेस किया होता, तो शायद कपिल को बचाया जा सकता था.

यह भी पढ़ें-Corona Upate : प्रदेश में 328 नए पॉजिटिव केस...आकड़ा पहुंचा 38,964...अबतक 650 की मौत

कपिल अपनी मां का इकलौता सहारा था. कपिल की मां बेटे की गुमशुदगी की जांच जल्दी हो इसके लिए कई बार पुलिस थाने भी गई थी और इस मामले में कपिल की मां थानाधिकारी से भी मिली थी. वहीं ज्ञापन में बताया गया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details