राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में भाजपा नगर मंडल का हल्ला बोल, CM के नाम सौंपा ज्ञापन - jalore news

राजस्थान सरकार की नीतियों के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया है. जिसके बाद भीनमाल भाजपा नगर मंडल की ओर से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news
सीएम के नाम सौंपा गया पत्र

By

Published : Sep 8, 2020, 5:24 PM IST

भीनमाल(जालोर). जिले में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल भीनमाल की ओर से राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

सीएम के नाम सौंपा गया पत्र

बिजली की दरों में वृद्धि, डीजल-पेट्रोल पर वेट बढ़ाकर दरें बढ़ाना, किसानों की गलत वीसीआर भरना, कानून व्यवस्था चौपट होना, प्रदेश में कोरोना के केसों में लगातार वृद्धि होना, प्रदेश की बेहाल सड़के को लेकर साथ ही, प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने को लेकर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे प्रदेश-व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के अगले चरण में मंगलवार को भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

जिसमें भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष फलोदी प्रभारी और पैनलिस्ट सांवलाराम देवासी, जिला प्रभारी मुकेश खंडेलवाल, भीनमाल विधानसभा प्रभारी माधो सिंह घासेडी एवं जोरावर सिंह राव, भीनमाल नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, जुंजाणी नगर मंडल अध्यक्ष टीकम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास, भारता राम देवासी, पूर्व उपप्रधान कस्तुराराम प्रजापत, बद्रीनारायण जी गौड़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें:हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीम कार्यालय के आगे जमकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जालोर में कोरोना गाइडलाइन के तहत खुला सुंधा माता मंदिर का पट..

राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कलेक्टर के आदेश के बाद जिले के मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं. जिसके तहत जिले के ऐतिहासिक तीर्थ धाम सुंधा माता मंदिर के कपाट भी दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं. चामुंडामाता ट्रस्ट की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइन थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धुलवा कर 15-15 लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.

वहीं, मंदिर में फूल माला, प्रसाद, पूजा सामग्री पर पाबंदी लगाई हुई है. कोरोना महामारी के चलते 21 मार्च से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद किया गया था, जिसके बाद मंगलवार को मंदिर के पट खुलने से भक्तों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details