राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कपिल हत्याकांड में जांच की मांग को लेकर सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन - memorandum submitted to governor

कपिल रावल हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंपा. शनिवार को रानीवाड़ा के लोगों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की. ज्ञापन में बताया गया कि रामसीन कस्बे में बाईपास रोड के पास एक पेड़ पर कपिल का शव लटका हुआ मिला था.

Kapil Rawal massacre , Memorandum to the governor,  memorandum submitted to governor,  investigation in kapil murder case
कपिल हत्याकांड में जांच की मांग को लेकर सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

By

Published : Jul 25, 2020, 8:07 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कपिल रावल हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंपा. शनिवार को रानीवाड़ा के लोगों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की. ज्ञापन में बताया गया कि रामसीन कस्बे में बाईपास रोड के पास एक पेड़ पर कपिल का शव लटका हुआ मिला था. मृतक कपिल 15 दिन पहले 7 जुलाई को बैंक जाने का बोलकर घर से निकला था.

पढ़ें:जालोर: 10 दिन से बेटा लापता, विधवा मां की पुलिस से गुहार

कपिल स्कूटी लेकर घर से निकला और फिर लौटा ही नहीं. 2 दिन इंतजार करने के बाद 9 जुलाई को कपिल की मां ने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस कपिल का कोई सुराग नहीं लगा पाई. इस पूरे मामले में पुलिस पर जांच में उदासीन रवैया अपनाने का आरोप है.

लोगों का कहना है कि पुलिस ने 15 दिन तक कपिल को खोजने की कोई कोशिश नहीं की. वहीं पुलिस स्टेशन से केवल डेढ़ किलोमीटर दूर ही कपिल का शव मिला है. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने कपिल की कॉल डिटेल निकाल कर अगर उसको ट्रेस किया होता तो शायद कपिल को बचाया जा सकता था.

कपिल अपनी मां का इकलौता सहारा था. कपिल की मां बेटे की गुमशुदगी की जांच जल्दी हो इसके लिए कई बार पुलिस थाने भी गई और इस मामले में कपिल की मां आईजी से भी मिली. लोगों की मांग है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details