राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: राशन डीलर के साथ मारपीट के मामले में सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

जालोर के भीनमाल में एक राशन डीलर के साथ मारपीट करने के मामले में राशन डीलरों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.

जालोर भीनमाल न्यूज , jalore news
राशन डीलर के साथ हुई मारपीट

By

Published : May 9, 2020, 9:58 PM IST

भीनमाल (जालोर).जालोर राशन डीलर संघ की ओर से भीनमाल उपखण्ड अधिकारी को रानीवाड़ा तहसील के आलड़ी ग्राम पंचायत के राशन डीलर सुरेश कुमार के साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले को लेकर सभी राशन डीलरों ने ज्ञापन सौंपा.

राशन डीलर के साथ हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार राशन डीलर सुरेश कुमार माह मई के खाद सुरक्षा योजना का राशन डोर टू डोर वितरण पूरे दिन करके शाम 7 बजे वापस दुकान पर पहुंचा, तब उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट और धारदार हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया.

पढ़ें:प्रवेश रोकने नहीं, व्यवस्थित आवागमन के लिए की गई सीमाएं सील: CM गहलोत

जिससे पूरे जिले के राशन डीलरों ने ऐसी घटनाओं को लेकर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. इस दौरान राशन विक्रेता संघ के प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी, पारसमल घाची, हीरालाल माली, सोनाराम जाट, परबतसिंह राव, केराराम मेघवाल बाबूलाल पुरोहित, रजब अली, सुरेश माली गणेशाराम वह समस्त राशन डीलर संघ, जालोर मौजूद रहे.

भीनमाल पुलिस थाने में करवाया मामला दर्ज

वहीं पीड़ित राशन डीलर सुरेश कुमार ने भीनमाल पुलिस थाने में मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details