राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: सांचौर में प्रस्तावित सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल क्षेत्र के बीच खोलने की मांग, सौंपा गया ज्ञापन - उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

जालोर के सांचौर में शुक्रवार को सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल क्षेत्र के बीचों-बीच खोलने की मांग की गई. इसके लिए भाजपा नेता दानाराम चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा गया.

Sanchore Jalore News, इंग्लिश मीडियम स्कूल
सांचौर में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

By

Published : Jun 12, 2020, 11:02 PM IST

सांचौर (जालोर).जिले के सांचौर मेंभाजपा नेता दानाराम चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि यहां के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल को सांचौर क्षेत्र के बीचों-बीच खोला जाए.

ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से हर एक तहसील स्तर में एक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का आदेश है. इसकी पालना में सांचौर में एकमात्र सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल बी ढाणी में खोला जा रहा है. बी ढाणी शहर से 3 किलोमीटर दूर है और शहर के वर्तमान 35 वार्ड में से 2-3 वार्ड ही उस क्षेत्र में आते हैं. ऐसे में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल अन्य वार्डो से काफी दूर हो जाएगा.

पढ़ें:विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए एक जगह रखा जा रहा है : अविनाश पांडे

इसके अलावा ज्ञापन में कहा गया है कि शहर से बी ढाणी जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पार करना पड़ता है, जो छोटे बच्चों के लिए अत्यंत घातक है. सांचौर शहर के मध्य में कई सरकारी स्कूल बने हुए हैं. इसमें दरबार चौक, डिप्टी ऑफिस के पास बना स्कूल और पुराना हायर सेकेंडरी स्कूल है. इनमें से कहीं पर भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जा सकता है. इससे सांचौर शहर के सभी परिवारों को लाभ मिल सकेगा.

उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव को ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र व्यास, पार्षद हरीश त्रिवेदी, चंपाराम खत्री, नारायण सिंह राव, पूर्व पार्षद जवाराराम मेघवाल और भाजपा महामंत्री गणपत पुरोहित पालड़ी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details