रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारियों ने बारां जिला कलेक्टर की ओर से एक ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बारां जिला कलेक्टर को यथाशीघ्र निलंबित कर उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
वहीं ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा ने बताया कि बारां जिला कलेक्टर की ओर से एक ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट की जो घटना की हैं, वह निंदनीय हैं. बोहरा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारी बारां जिला कलेक्टर को निलंबित नहीं किए जाने तक कार्यों का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान कई ग्रामीण विकास अधिकारी उपस्थित थे.