राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर लोगों में आक्रोश, आरोपियों को फांसी देने की मांग - murder case news

भीनमाल उपखंड पर सोमवार को दुष्कर्म और हत्या के मामले में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मामले का विरोध करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.

murder news  murder in jalore  murder case news  murder in pathedi  etv bharat news
भीनमाल में हत्या के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

By

Published : Jul 20, 2020, 4:40 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले में दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर भीनमाल उपखंड मुख्यालय पर सर्वसमाज की ओर से प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बताया गया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

हत्या के मामले को लेकर आक्रोश

बता दें कि लोग जालोर के भीनमान में एक युवती की निर्मम हत्या को लेकर जिले सहित प्रदेश भर में आक्रोश व्याप्त है. शहर के विकास भवन से उपखंड मुख्यालय परिसर के बड़ी संख्या में लोग जुलूस के रूप में घटना का विरोध करते हुए पहुंचे.

क्या है मामला?

जिले के एक गांव में युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. जिसके बाद मामले में दुष्कर्म कर हत्या करने की बात सामने आई. फिलहाल, पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मृतका के परिजनों ने मामले को लेकर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ेंःपन्ना हत्याकांड: 18 घंटे बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया शव, बांसवाड़ा बंद की चेतावनी

बता दें कि भीनमाल सहित जालोर जिले में इस मामले को लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंपा. साथ ही मृतका को न्याय दिलाने की मांग की. इस दौरान लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details