जालोर. जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जालोर-सिरोही क्षेत्र के सांसद देवजी पटेल ने अधिकारियों से कहा है कि वे किसी भी योजना या जनहित कार्यों को शुरू करने से पूर्व संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक और जन प्रतिनिधियों से चर्चा और अनुमोदन करवाकर ही विकास कार्याें को शुरू करवाए.
सांसद पटेल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 'अपना खेत अपना काम' में प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए इसमें लाभान्वित होने वाले काश्तकारों की वरीयता के बारे में जानकारी प्राप्त की और लघु सीमांत कृषकों को भी इसमें लाभान्वित करने पर जोर दिया. उन्होंने वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के विचारों के प्रति सहमति व्यक्त करते हुए इस योजना के अंतर्तग सड़कों के किनारे रानीवाड़ा से सांचोर तक लगी बबूल की झाड़ियों को साफ करवाने, गोचर भूमि में से बबूल हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में प्रगति लाने और इस योजना में वंचित व्यक्तियों की सूची उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.
पढ़ेंःCM अशोक गहलोत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सिरफिरा युवक गिरफ्तार
बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री बिश्नोई ने गौरव पथ की नालियों की सफाई करवाने, विकास योजना के क्रियान्वयन के बारे में सही जानकारी देने पर जोर देते हुए सांचोर क्षेत्र में कचरा निस्तारण प्रबंधन को ठीक से लागू करने की बात भी कही. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली और विकास योजना की स्वीकृति के बारे में उन्हें भी अवगत कराने की बात भी की.