जालोर.कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते लोगों को यथास्थान पर रहने के निर्देश दिए गए. ऐसे में 7 प्रवासी लोगों की जान पर बन आई.
दरअसल ,यह 7 लोग टीबी जैसी घातक बीमारी के मरीज है और दूसरे राज्यों में इनका उपचार चल रहा है, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के चलते यह मरीज समय पर निर्धारित अस्पताल में टीबी की दवाई लेने नहीं जा पा रहे है. ऐसे में स्थानीय चिकित्सा प्रशासन ने अपने स्तर पर पता करके इन टीबी के 7 मरीजों को एक महीने की दवाई उपलब्ध करवाई है.
ये पढ़ेंःकोरोना की मार: जालोर का 'लाल' भीलवाड़ा में जरूरतमंद परिवारों का बना सहारा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जो प्रवासी लाॅकडाउन के कारण जालोर जिले में आ गये हैं और टीबी के मरीज है. उन लोगों को संबंधित चिकित्सा संस्थानों की ओर से नियमित डाट्स उपचार पद्धति से दवाई लेने के लिए पाबंद किया गया था. इनके पास दवाईयां खत्म हो गई थीं. जीवनरक्षा के लिये नियमित रूप से दवाईओं का लेना भी आवश्यक था. ऐसे में जानकारी जुटा कर प्रवासियों को एक माह की टीबी की दवाईयां उपलब्ध करवाई गई.