रानीवाड़ा (जालोर).कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब ग्रामीण इलाके के लोग भी सजग हो चुके हैं. इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला रानीवाड़ा के मेड़ा ग्राम पंचायत में, जहां कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए मेड़ा ग्राम पंचायत के लोगों ने एक नया तरीका इजाद किया है. दूसरे गांव से आने वाले लोगों को रोकने के लिए पंचायत ने पुराने और कच्चे रास्तों को खोदकर वहां नाली बना दी है. जिससे आवागमन को पूरी तरह से बंद हो गया है.
दूसरे गांवों के ग्रामीणों के लगातार मना करने के बावजूद भी इन कच्चे रास्तों से आने के कारण पंचायत ने ये निर्णय लिया है. वो अपने गांव के अंदर किसी दूसरे गांव के व्यक्ति का प्रवेश नहीं चाहते हैं. ग्राम पंचायत मेड़ा ने पहले मुख्य रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया था. इसके बावजूद भी गांव के पुराने रास्ते से ग्रामीणों का आवागमन जारी रहा, जो गांव के लोगों के लिए कभी भी मुसीबत साबित हो सकता था. ऐसे में ग्राम पंचायत ने मेड़ा गांव को इस संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए एक और अभिनव प्रयास किया. जिसके तहत मेड़ा से कच्चे रास्ते के माध्यम से भी जुड़े हुए जालेरा, तावीदर सहित कई आसपास के गांवों के रास्तों को जेसीबी से खोद दिया. जिससे गांव की सीमा में दूसरे गांवों के ग्रामीणों का प्रवेश पूरी तरह बंद हो गया.