भीनमाल (जालोर). शहर में अवैध रूप से चल रहीं मीट की दुकानें और होटलों को लेकर लोगों में काफी रोष है. शहर के वार्ड संख्या 16 के लोगों ने उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर वार्ड में संचालित अवैध मीट की दुकानें व होटलों को बंद कराने की मांग की. साथ ही संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. लोगों ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 16 में एससी बाहुल्य जगजीवनराम कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान के सामने और भादरड़ा चुंगी नाका के आसपास करीब दर्जनभर मीट की दुकान, होटल व अड्डे की लॉरियां अवैध रूप से संचालित हो रही हैं.
यह भी पढ़ें:सीकर में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
इलाके में भय का माहौल
इन दुकानों में जहां शाम सात बजे से देर रात तक मांसाहारी, शराबियों का जमघट लगा रहता है, इससे इलाके में भय का माहौल बन जाता है. खासकर महिलाओं और बच्चियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. रात्रि में शराबी गाली गलौच के साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. ऐसे में महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:शर्मसार! बेटी ने बाप पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
ज्ञापन में बताया गया कि कई बार शिकायत के बाद भी राजनीतिक संरक्षण के चलते अवैध कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने व्यक्तिगत रूप से भी संचालकों से निवेदन किया. मोहल्ले में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है. ज्ञापन में ऐसे कारोबारियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की मांग की है, साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी. इस दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश खोरवाल, पार्षद प्रकाश काबावत, भीमाराम काबावत, दिनेशकुमार, महेन्द्रकुमार, डायालाल, मफाराम, सोमताराम व शिवलाल आदि मौजूद रहे.