राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर का मौखातरा गांव बना नई ग्राम पंचायत, ग्रामीणों ने जाहिर की खुशी

जालोर में रानीवाड़ा के मौखातरा गांव को शनिवार को राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायत बना दिया गया है. इसके लिए ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे.

मौखातरा ग्राम पंचायत खबर, Maukhatra gram panchayat news

By

Published : Nov 18, 2019, 12:10 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर).मौखातरा गांव को बड़ी सौगात मिली है. गांव के ग्रामीण वर्षो से मौखातरा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर राज्य सरकार ने आखिरकार गांव के ग्रामीणों की मांग पर शनिवार को मुहर लगा दी. साथ ही ग्रामीणों ने रानीवाड़ा के पूर्व विधायक और पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी का आभार प्रकट किया है.

मौखातरा गांव बना नई ग्राम पंचायत

आपको बता दें कि राजस्थान में पंचायत और पंचायत समितियों का पुनर्गठन कर दिया गया है. राज्य सरकार ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 48 नई पंचायत समितियां और 1264 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं.

पढे़ें: वायरल वीडियो को जोधपुर सेंट्रल जेल का मामने से जेल प्रशासन ने किया इंकार

बता दें कि मौखातरा गांव कोटड़ा ग्राम पंचायत के अंर्तगत आता था. जिसके कारण लोगों के कामकाज धीमी गति से होती थी. वहीं. गांव से कोटडा गांव से पांच किलोमीटर दूर होने की वजह से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. जैसे ही मोखातरा ग्राम पंचायत बनने की घोषणा हुई तो ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ फैसले का स्वागत किया. पूर्व सरपंच आसुराम विश्नोई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ग्राम पंचायत बनने की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details