जालोर.भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के विरोध में पिछले 20 दिन से चल रहे महापड़ाव और 11 दिन से 250 किसानों के अनशन को गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण किसान नेताओं ने स्थगित कर दिया. राष्ट्रीय किसान नेता चौधरी रमेश दलाल ने कहा कि भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस पर रोकथाम को लेकर सरकार कई कड़े कदम उठा रही है. जिसमें राज्य की सरकार ने भी धारा 144 लागू करके 20 से ज्यादा लोगों भीड़ एकत्रित नहीं करने की बात कही है.
ऐसे में इस विपदा में सरकार के हर कदम का साथ देने और कोरोना वायरस को देखते हुए भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने अनशन को स्थगित करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हमारा जमीन को लेकर आंदोलन है वो जारी है. किसी भी कीमत पर हम मांग पूरी हुए बिना झुकने वाले नहीं हैं. प्रत्येक जिले में 20 किसान क्रमिक अनशन करेंगे.
पढ़ें-जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में उड़ी कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां