राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कोरोना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - अरविंद व्यास भीनमाल

विप्र फाउंडेशन की ओर से कोरोना को लेकर भीनमाल में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक रहकर कोरोना से सामना करने की बात कही गई. कोरोना से कैसे बचाव करना है और मास्क लगाने, हाथ धोने के बारे में बताया गया.

भीनमाल न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bhinmal news, jalore news
विप्र फाउंडेशन की ओर से कोरोना को लेकर जन जागरण का हुआ आयोजन

By

Published : Jun 29, 2020, 2:31 AM IST

भीनमाल (जालोर). जिले के स्थानीय क्षेमंकरी माता तलहटी प्रांगण में विप्र फाउंडेशन, जालोर के तत्वावधान में आयोजित कोविड 19 के तहत जन जागरण का आयोजन हुआ. वहीं विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद व्यास ने कहा कि कोरोना के वैश्विक संकट को प्रत्येक व्यक्ति को संवेदनशील बन जागरुकता के महत्व की आवश्यकता पर बल दिया गया.

विप्र फाउंडेशन की ओर से कोरोना को लेकर जन जागरण का हुआ आयोजन

वहीं जोनल प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव नवीन जोशी ने विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों को प्रतिज्ञा व संकल्प पत्र का वाचन किया गया. संगठन प्रदेश महामन्त्री जितेंद्र गोड़ आबूरोड ने विप्र फाउंडेशन के नवीन कार्यकारिणी को दिशा बोध करवाकर नवीन योजना से अवगत करवाया. वहीं धुखाराम राजपुरोहित ने संस्थान के कार्य प्रकल्पों की सराहना की और जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह राजपुरोहित, तुलसाराम राजपुरोहित , एडवोकेट सत्यवान सिंह राजपुरोहित, ताराचंद भारद्वाज ने भी सम्बोधित किया.

बता दें कि दिनेश दवे महामंत्री ने सभी आगन्तुक बन्धुवरों का सानिध्य में सम्पन्न कोरोना जागरुकता अभियान की वृहद जानकारी प्रदान की व वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वहीं श्री महाकवि माघ संस्थान भीनमाल के कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. जालोर जिला इकाई विप्र फाउण्डेशन की नवीन नवगठित टीम का विविध सत्र में बैठक आहुत की गई. बैठक में कोविड 19 के कारण सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए लोगो ने शिरकत की.

पढ़ें:रविवार को प्रदेश में 327 नए कोरोना केस, 8 की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 17,271

बैठक का संचालन डॉ. घनश्याम व्यास,भीनमाल ने किया।कार्यक्रम में जैसाराम राजपुरोहित, ताराचंद भारद्वाज, तुलसाराम राजपुरोहित, जोगाराम राजपुरोहित, कनकराज,सत्यवान सिंह राजपुरोहित, रवि टी दवे,प्रेमलता श्रीमाली,लता व्यास,मीना शर्मा,मंजू शर्मा,जेठाराम गोड़, सांवलाराम राजपुरोहित धुंबड़िया,मुकेश जोशी,मोडाराम लाखनी, रामसिंह दुदावत, गोविन्द रावल, राजेन्द्र पुरोहित सांचौर, सहित कई विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details