रानीवाड़ा (जालोर). कोविड-19 को लेकर देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन में मेडिकल गतिविधियों व आवश्यक दैनिक जरूरत के सामान को छोड़कर पूरी तरह दुकानों को बंद रखा गया. जिसके बाद केंद्र सरकार ने दूसरा और अब तीसरा लॉकडाउन लागू कर दिया. तीसरे लॉकडाउन में जालोर जिला ग्रीन जोन में आया है. जिसके कारण जिले में काफी छूट दी गई है.
बता दें कि सोमवार को लम्बे समय बाद जिला मुख्यालय सहित जिले के आहोर, सायला, बागौड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचोर व चितलवाना उपखंड मुख्यालय व उसके आसपास क्षेत्र के सभी गांवों में बाजार खुल गए. जिसके कारण बाजारों में लोगों की भीड़ रही. दैनिक जरूरत के साथ अब अन्य प्रकार के सामान की दुकानें खुलने से लोगों को काफी राहत मिली है.
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुल सकेगा बाजार
कोरोना वायरस संकट से पूरी तरह निपटने के लिए लागू तीसरे लॉकडाउन में जालोर जिला ग्रीन जोन में होने की वजह से यहां दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. जालोर जिले में अब दुकानदार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे. 22 मार्च से आहोर, जालोर, रानीवाड़ा, भीनमाल, सांचौर, सायला, बागौड़ा, चितलवाना, जसवंतपुरा सहित पूरा जिला लॉकडाउन होने से बंद था. जिले में सोमवार से मोबाइल, स्टेशनरी, कपड़े और किराना की दुकानों के साथ इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, प्लंबर और ई-कॉमर्स आदि की सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं.