राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर-सिरोही सीट पर मुश्किल में सांसद देवजी पटेल, भाजपा के कई नेता टिकट की दौड़ में - देवजी पटेल

भाजपा की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा का भी इंतजार किया जा रहा है, कांग्रेस के उम्मीदवार को घोषणा के बाद ही बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी.

फाइल फोटोः देवजी पटेल

By

Published : Mar 18, 2019, 12:41 PM IST

जालोर.लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए उम्मीदवार का चयन करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. भाजपा में वर्तमान सांसद देवजी पटेल सहित कई नेता टिकट की दौड़ में हैं. ऐसे में पार्टी फैसला नहीं कर पा रही है कि टिकट किसको दिया जाए.

वहीं भाजपा की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा का भी इंतजार किया जा रहा है, कांग्रेस के उम्मीदवार को घोषणा के बाद ही बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार जालौर सिरोही सीट जितना भाजपा के लिए काफी मुश्किल साबित होगा. स्थानीय नेता होने का फायदा उठाने वाले सांसद देवजी पटेल इस बार काफी घिरे हुए हैं. जाट समाज से भाजपा के कद्दावर नेता जीवाराम चौधरी से भी दुरियां बनाई हुई हैं. जिसके चलते चौधरी समाज के वोटों में भी इस बार ध्रुवीकरण होगा. ऐसे में भाजपा भी सीट को लेकर कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती है.

इसी सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में पोकरण विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे प्रताप पुरी महाराज भी जालौर की राजनीति में काफी सक्रिय हो रहे हैं. उनके अलावा सिरोही के पूर्व विधायक और मंत्री रह चुके ओटाराम देवासी समेत कई भाजपा नेता टिकट की दौड़ में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा पार्टी फूंक फूंक कर कदम रखना चाह रही है. जानकार सूत्रों के अनुसार लगातार 10 सालों से सांसद रह रहे देवजी पटेल से लोग काफ़ी नाराज भी हैं जिसके कारण इस बार कोई नए चेहरे पर भाजपा अपना दांव खेलेगी.

जाट समाज के कद्दावर नेता है जीवाराम चौधरी
जालौर सिरोही में करीबन ढ़ाई से तीन लाख वोट चौधरी समाज के हैं. इसी जातिगत समीकरण के आधार पर भाजपा व कांग्रेस दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार को पिछले दो चुनावों में उतार चुकी है. इस बार जातिगत समीकरण के आधार पर भाजपा पुराने चेहरे देवजी पटेल पर दांव खेलना चाहती थी लेकिन भाजपा के सांचौर से विधायक रहे कद्दावर नेता जीवाराम चौधरी के खुले तौर पर सांसद देवजी पटेल का विरोध करने के कारण पटेल की टिकट पर तलवार लटकी हुई है.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दामन छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जीवाराम चौधरी को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव को लेकर आप उनकी घर वापसी के प्रयास भाजपा की ओर से किए गए, जिसमें चौधरी ने पहली शर्त पर कहा कि देवजी पटेल को टिकट नहीं मिलता है तो भाजपा के साथ हूं. ऐसे में कयास हैं कि देवजी का टिकट काटकर भाजपा किसी अन्य चेहरे को मौका देगी.

अन्य दावेदार भी बने खतरा
जालोर सिरोही से भाजपा के कई नेता उम्मीदवारी कर रहे हैं. जिसमें पोकरण से बीजेपी के प्रत्याशी रहे प्रताप पुरी महाराज सिरोही के पूर्व विधायक ओटाराम देवासी टिकट की दौड़ में है. इसके अलावा चौधरी समाज के दो अन्य दावेदार भी टिकट की दौड़ में है. ऐसे में इस बार भाजपा के लिए काफी मुश्किलों से भरा होगा जालोर-सिरोही सीट पर प्रत्याशी का चयन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details