भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल में नदिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य जगहों पर अवैध शराब बेचने से हो रही परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन को जानकारी देते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की थी. जिसपर उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत की मौजूदगी व थानाधिकारी सूरजभान सिंह राणावत मय जाप्ता ने अवैध रूप से एक होटल में ग्राहकों को परोसी जा रही अंग्रेजी शराब की धरपकड़ को लेकर बुधवार को छापेमारी की गई.
इस दौरान बिना अनुज्ञापत्र के बिक्री के लिए रखी गई अंग्रेजी शराब के 55 पव्वे बरामद किए गए. साथ ही आरोपी नादिया निवासी कृष्णदान चारण को आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि, नादिया गांव में इन दिनों अवैध शराब बचने के कारोबार को लेकर ग्रामीण परेशान हैं. जहां पर महिलाओं को घरों से बाहर निकलने में डर महसूस हो रहा है.
अवैध रूप से भीनमाल के एक होटल में शराब की बिक्री होने व शराबियों के आतंक से महिलाएं परेशान हैं. साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों पर विपरीत असर पड़ रहा है, लेकिन इस ओर ना हीं आबकारी विभाग अकुंश लगा पा रही है और ना हीं पुलिस इस अवैध शराब बचने वालों पर अंकुश लगा पा रही है. जिसके वजह से यहां के रहवासियों में काफी रोष व्याप्त है.