राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

...फिर शर्मसार हुआ राजस्थान...बारां के बाद जालोर में भी दो युवतियों से गैंगरेप - jalore latest hindi news

राजस्थान में दुष्कर्म की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बारां के बाद अब जालोर में भी दो युवतियों से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. बता दें, जालोर के सुंधा की पहाड़ियों में रविवार को दो युवतियां बेहोशी की हालत में मिली थीं. दोनों लड़कियों के होश में आने के बाद पूछताछ में अपहरण के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जालोर गैंगरेप मामला,  gang rape in jalore,  jalore gang rape case
जालोर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 1:34 PM IST

जालोर:बारां के बाद अब जालोर में भी दो युवतियों से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. बता दें, जालोर के सुंधा की पहाड़ियों में रविवार को दो युवतियां बेहोशी की हालत में मिली थीं. दोनों लड़कियों के होश में आने के बाद पूछताछ में अपहरण के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

क्या था मामला...

दरअसल, सुंधा की पहाड़ियों में रविवार को दो युवतियां बेहोशी की हालत में मिली थी. दोनों युवतियों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. उपचार के दौरान देर शाम होश आने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवतियों से पूछताछ की. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित युवतियों के मुताबिक उनका पहले अपहरण किया गया था. उसके बाद सुंधा की पहाड़ियों में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवतियों ने चेतनराम पुत्र विरकाराम, अशोक पुत्र लसाराम, तेजाराम पुत्र लसाराम और पीराराम पुत्र करताराम नाम के युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

पढ़ें:जालोर: अपहरण करके दो युवतियों से गैंगरेप, पहाड़ी में जख्मी हालत में मिलीं पीड़िता

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि झाड़ियों में दो युवतियों के मिलने के बाद पुलिस ने उनको भीनमाल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था. इस दौरान दुष्कर्म की पुष्टि हो गई थी. जिसके बाद दोनों युवतियों के होश में आने का इंतजार किया गया. रविवार शाम को होश में आने के बाद दोनों युवतियों ने 4 लोगों पर अपहरण करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए गैंगरेप कांड के मुख्य आरोपी चेतन राम पुत्र वीरा राम भील को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस के आलाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला...

मामले में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश थाना भीनमाल में प्रकरण दर्ज किया गया है. जिसमें धारा 458, 363, 366, 342, 323, 376डी, 307/34 भादस और 3/4, 5जी/6 जोड़ी गई है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details