राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान - जालोर में प्रेमी जोड़े ने दी जान

जालोर के रानीवाड़ा में रेलवे फाटक के पास एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, lover ended life by jumping infront train
प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

By

Published : Dec 22, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 8:42 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र के निकटवर्ती मालवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

फिलहाल रानीवाड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही रानीवाड़ा खुर्द गांव के निवासी हैं.

पढे़ं-घर जा रहे बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, बस में सीट को लेकर शुरू हुआ था विवाद

4.8 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद

जालोर में इन दिनों जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और स्मैक नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह एवं रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में करड़ा पुलिस थाना पुलिस ने सोमवार कोकार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से 4.8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी हरचंदराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details