भीनमाल (जालोर).दांतीवास गांव के ओरण भूमि जाल के वृक्ष से फांसी लगाकर युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीण सुबह गांव के ओरण गए तो, उन्हें पेड़ पर युवक-युवती के शव रस्सी के सहारे लटके दिखे.
ग्रामीणों की सूचना पर भीनमाल थानाधिकारी मूलसिंह भाटी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें-फिलहाल, ट्यूशन फीस का 70 फीसदी हिस्सा वसूलें स्कूल संचालकः हाईकोर्ट
वहीं ओरण में प्रेमी युगल के आत्महत्या की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है. मृतक युवती पूनासा गांव की थी, जबकि युवक दांतीवास गांव का था. बताया जा रहा है कि युवती सुबह चार बजे घर से गायब हुई थी.
यह भी पढ़ें-आसाराम पर लिखी गई किताब की रिलीज पर लगी रोक, HC पहुंचा प्रकाशक
ओरण में अन्य एक वृक्ष के नीचे युवक की मोटरसाइकिल भी मिली है. पुलिस के मुताबिक युवक दांतीवास निवासी अशोक कुमार (25) पुत्र श्रीराम भील और युवती पूनासा निवासी ममता (19) पुत्री मोहनलाल भील है. युवती सुबह चार बजे से घर से लापता हुई थी. युवक जैसलमेर में माता-पिता के साथ मजदूरी करता है. रविवार को ही वहां से आया था. फिलहाल बताया यह जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में असफलता के कारण दोनों ने खुदकुशी की है. जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा.