राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः भीनमाल पंचायत समिति में सरपंचों के लिए अब तीसरी बार होगी लॉटरी - सरपंच पद

जालोर की भीनमाल पंचायत समिति में सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए अब तीसरी बार लॉटरी प्रक्रिया की जाएगी. जिसको लेकर उम्मीदवार उत्साहित हैं. हालांकि, इससे पहले भीनमाल पंचायत समिति में सरपंच पद के लिए पहले भी दो बार लॉटरी निकाली जा चुकी है.

Bhinmal Panchayat Committee, जालोर की खबर
सरपंच पद के लिए तीसरी बार निकलेगी लॉटरी

By

Published : Jan 31, 2020, 5:06 PM IST

जालोर (भीनमाल). जिले कीभीनमाल पंचायत समिति में सरपंच के उम्मीदवारों को अब नई लॉटरी को लेकर खासा इंतजार करना पड़ रहा है. एक बार नहीं दो बार नहीं भीनमाल में तीसरी बार सरपंच के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. जिसके चलते लॉटरी को लेकर काफी चर्चाएं हैं.

भीनमाल पंचायत समिति सभागार में पहली बार हुई लॉटरी निरस्त होने के बाद शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा की मौजूदगी में दूसरी बार लॉटरी प्रक्रिया की गई. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कुछ ही मिनटों में उपखंड अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दूसरी बार हुई लॉटरी को भी निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

पढ़े-जालोर के आहोर और सायला पंचायत समिति में उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न

दूसरी बार लॉटरी होने के चलते कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई थी और कईयों के चेहरे पर हताशा दिख रही थी. लेकिन, तीसरी बार लॉटरी के चलते कई लोगों की उम्मीद तो जगी है तो वहीं लॉटरी की प्रक्रिया से कई लोग परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव हो जाए वो ही बहुत है. बार-बार हो रही लॉटरी से हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

सरपंच पद के लिए तीसरी बार निकलेगी लॉटरी

इसलिए दूसरी बार भी हुई लॉटरी निरस्त

एक बार फिर भीनमाल पंचायत समिति की लॉटरी निरस्त हो गई. अब तीसरी बार भीनमाल पंचायत समिति की लॉटरी होगी. शुक्रवार को हुई लॉटरी में नया वाड़़ा पंचायत के बागौड़ा में जाने की वजह से आरक्षण सही तरीके से व्यवस्थित नहीं हुआ. इस कारण निरस्त करना पड़ा. अब 1 फरवरी को फिर से दुबारा लॉटरी होगी, जिसमें भीनमाल पंचायत समिति में एक ओबीसी की सीट कम होकर एक सामान्य सीट बढ़ेगी.

पढ़े- जालोर: रानीवाड़ा-भीनमाल मार्ग पर ट्रक के नीचे आने से शिक्षक की मौत

1 फरवरी को फिर से भीनमाल पंचायत समिति की तीसरी बार होगी लॉटरी

भीनमाल पंचायत समिति में सरपंच पदों के आरक्षण के लिए इस बार एक नहीं दो नहीं तीसरी बार लॉटरी की प्रक्रिया की जाएगी. 1 फरवरी को पंचायत समिति सभागार में सुबह से 10 बजे उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा की मौजूदगी में लॉटरी की प्रक्रिया की जाएगी. पहली और दूसरी लॉटरी निरस्त होने के बाद तीसरी बार लॉटरी की प्रक्रिया की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details