जालोर (भीनमाल). जिले कीभीनमाल पंचायत समिति में सरपंच के उम्मीदवारों को अब नई लॉटरी को लेकर खासा इंतजार करना पड़ रहा है. एक बार नहीं दो बार नहीं भीनमाल में तीसरी बार सरपंच के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. जिसके चलते लॉटरी को लेकर काफी चर्चाएं हैं.
भीनमाल पंचायत समिति सभागार में पहली बार हुई लॉटरी निरस्त होने के बाद शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा की मौजूदगी में दूसरी बार लॉटरी प्रक्रिया की गई. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कुछ ही मिनटों में उपखंड अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर दूसरी बार हुई लॉटरी को भी निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
पढ़े-जालोर के आहोर और सायला पंचायत समिति में उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न
दूसरी बार लॉटरी होने के चलते कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई थी और कईयों के चेहरे पर हताशा दिख रही थी. लेकिन, तीसरी बार लॉटरी के चलते कई लोगों की उम्मीद तो जगी है तो वहीं लॉटरी की प्रक्रिया से कई लोग परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि चुनाव हो जाए वो ही बहुत है. बार-बार हो रही लॉटरी से हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.