राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर नगर परिषद के चुनाव को लेकर निकाली लॉटरी, सभापति को लेकर नेताओं ने शुरू की तैयारी - jalore news

जालोर जिला मुख्यालय पर बुधवार को जिला नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका में परिसीमन होने के बाद दोनों जगहों पर 40-40 वार्ड बनाये गए हैं, जिसमें चुनाव करवाने को लेकर लॉटरी निकाली गई. लॉटरी द्वारा सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वार्डों का निर्धारण किया गया.

jalore news, जालोर न्यूज

By

Published : Sep 18, 2019, 7:41 PM IST

जालोर. जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगरपालिका के 40-40 निर्वाचन क्षेत्रों में से विभिन्न वर्गों के लिए लॉटरी द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) महेंद्र सोनी की उपस्थिति में बुधवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार राजनेतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉटरी द्वारा सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वाडो का निर्धारण किया गया.

नगर परिषद के चुनाव, निकाली लॉटरी

पढ़ें- शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म...न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा पीड़ित परिवार

जहां पर एक बालिका प्राची ने डिब्बे से विभिन्न पर्चियां निकाली. आरक्षण कार्यक्रम के पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गोयल ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लॉटरी प्रक्रिया की जानकारी दी. इस दौरान जलोर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, भीनमाल उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, जालोर नगर परिषद के आयुक्त जगदीश खींचड़, भीनमाल नगरपालिका के अधिशासी अभियंता शिकेश काकरिया, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी नैनसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट रमेश सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: विकास और स्थिर सरकार के लिए बसपा विधायकों ने कांग्रेस को चुना : सीएम गहलोत
इस प्रकार रहा लॉटरी का परिणाम
जालोर नगर परिषद की निकाली गई लॉटरी में आरक्षित महिला ओबीसी की 3, पुरूष ओबीसी के 5, वहीं महिला एसी की 3, पुरूष एसी के 5, महिला जनरल की 7, पुरूष जनरल के 14, वहीं एसटी महिला की 1, पुरूष एसटी के 2 के लिए आरक्षित लॉटरी निकाली गई. इसी प्रकार भीनमाल नगर पालिका की ओबीसी महिला की 3, पुरुष ओबीसी के 5, एससी महिला की 2, पुरुष एससी के 5, जनरल महिला की 7, पुरुष जनरल के 15, एसटी महिला की 1 और पुरुष एसटी के 2 वार्डों में आरक्षित लॉटरी निकाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details