राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: लॉटरी के खेल ने बदल दी निकाय चुनावों की तस्वीर - civic elections

जालोर और भीनमाल नगर पालिका में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों की रणनीति अभी से बननी शुरू हो चुकी है. सभापति के लिए एससी और भीनमाल में सामान्य वर्ग की महिला के लिए सीट आरक्षित होने के कारण कई सामान्य वर्ग के नेताओं की उम्मीदों पर पानी भी फिरा गया है.

जालोर न्यूज, जालोर लेटेस्ट खबर, jalore news, jalore latest news, lottery elections in jalore

By

Published : Oct 23, 2019, 2:56 PM IST

जालोर.जिले में आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनावों की तस्वीर स्वायत्त शासन भवन में हुई लॉटरी से साफ हो गई है. इस लॉटरी में एससी वर्ग के लिए सीटें आरक्षित हुई हैं. वहीं भीनमाल नगर पालिका सामान्य वर्ग की माहिला औक सांचोर नगर पालिका में सामान्य वर्ग पुरुष की सीट आरक्षित हुई है. जिसके बाद अब दोनों प्रमुख दलों के नेताओं ने अपना-अपना समीकरण बैठाना शुरू कर दिया है.

निकाय चुनाव की लॉटरी के साथ ही तस्वीर साफ

जिला मुख्यालय पर वर्तमान में सामान्य वर्ग की सीट थी. जिसके कारण भंवरलाल माली सभापति बने हुए है. इस बार चुनावों में कई बड़े नेता सभापति की दावेदारी में थे. लेकिन लॉटरी में आरक्षित एससी वर्ग नाम हो गई. ऐसे में भाजपा के भभूताराम सोलंकी, हंसमुख नागर, केशव व्यास, अम्बालाल व्यास, अमन देवेंद्र मेहता, कांग्रेस से ममता जैन, लक्ष्मण सिंह सांखला और नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल माली के सपने धराशाई हो गए हैं.

पढ़ें- विकास समितियों के माध्यम से कॉलोनियों में जलापूर्ति व्यवस्था होगी और पुख्ता, शिकायत पर बदले जा सकेंगे व्यवस्थापक

अब एससी वर्ग के नेताओं ने सभापति बनने की जुगत में लग गए है. एससी वर्ग में भाजपा के पास एक नाम चर्चित है, शंकर भादरू का है जबकि कांग्रेस के पास एससी के तीन बड़े नाम है और तीनों ने तैयारी शुरू कर रखी है. कांग्रेस की लिस्ट में एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरत मेघवाल, जालोर के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल और पिछले विधानसभा में कांग्रेस की जालोर से प्रत्याशी रही मंजू मेघवाल सभापति के लिए दावा कर रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि कांग्रेस तीनों में से किसको अपना उम्मीदवार बनाती है.

भीनमाल नगर पालिका

  • भीनमाल नगर पालिका की बात करे तो पिछले लंबे समय यहां की राजनीति ब्राह्मणों व जैनों के बीच इर्द-गिर्द रही है.
  • लम्बे समय तक इसी सीट पर जैन या ब्राह्मणों का कब्जा रहा था. पिछली बार जाति गत समीकरण के कारण सामान्य सीट पर सांवलाराम देवासी अध्यक्ष अध्यक्ष बनाया गया था.
  • इस बार लॉटरी में यहां पर सामान्य वर्ग की महिला की सीट आई है. जिसके कारण भाजपा व कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के सपने चूर चूर हो गए.
  • अगर सामान्य पुरुष की सीट रहती भाजपा से भरत सिंह भोजाणी और जयरूपा राम माली, कांग्रेस से हीरालाल बोहरा और प्रेमराज बोहरा मैदान होते परन्तु सामान्य महिला की सीट आने के कारण अब इन दिग्गजों के परिवार से किसी महिला को खड़ा किया जाएगा.

पढ़ें- राजनीतिक मंच से संवाद करना पड़ा महंगा, जमवारामगढ़ एसडीएम और जेडीए उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी

सांचोर नगर पालिका

  • जिले की सबसे दूर की नगर पालिका सांचौर 1975 में बनाई गई थी. तब से यहां पर सबसे ज्यादा बीजेपी का कब्जा रहा है, लेकिन यहां की राजनीति उठापटक वाली रही है.
  • पिछले चुनाव में एससी महिला की सीट थी तो भाजपा ने इंद्रा खोरवाल को अध्यक्ष बनाया था.
  • इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसको हटा दिया और बीजेपी की टिकट से जीतकर आने वाली नीता मेघवाल को निर्दलीय के तौर पर कांग्रेस पार्षदों ने समर्थन देकर अध्यक्ष बनाया था.
  • इस बार की लॉटरी में यहां की सीट सामान्य पुरुष के लिए रिजर्व हुई है. ऐसे में यहां पर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की बाढ़ आई हुई है.
  • कांग्रेस से मौजूदा नेता प्रतिपक्ष बीरबल पुनिया, पूर्व चेयरमैन रमेश मेहता, चंपालाल मेहता, बाबूलाल जैन और मोहन लाल दवे दावेदारी के लिए तैयारी कर रहे है.
  • वहीं भाजपा की ओर से पूर्व चेयरमैन सांवलचंद संघवी, दिनेश पुरोहित दांतिया, केवलाराम पुरोहित हरिओम, पुरषोत्तम दवे, हरीश पुरोहित सीलु, महानंद राठी, जगदीश शारदा, भागीरथ व्यास व महेंद्र सिंह अध्यक्ष पद के लिए टिकट की जुगत में लगे हुए है.

पढ़ें- प्रमोशन के लिए जल संसाधन के कनिष्ठ अभियंताओं का धरना, कहा- यदि 'डीपीसी' नहीं की गई तो यही मनाएंगे दीवाली

ऐसे में अब देखना यह होगा कि यहां से किसको अध्यक्ष बनने का मौक़ा मिलता है. वैसे यह क्षेत्र राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई का गृह क्षेत्र है. ऐसे में यहां पर संभावना कांग्रेस के बोर्ड बनने की ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details