राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलेगा - प्रधान संतोष कंवर

जालोर के आहोर में बुधवार को नवीन भवन का आहोर प्रधान संतोष कंवर के मुख्य आतिथ्य और समिति अध्यक्ष नरपत सिंह के अध्यक्षता में समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ. प्रधान संतोष कंवर ने कहा कि चांदराई गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवीन भवन का निर्माण होने से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल पाएगा. जिससे किसानों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of ahor
आहोर में नवीन भवन का लोकापर्ण समारोह

By

Published : Jan 20, 2021, 9:54 PM IST

आहोर (जालोर). ‌जिले के आहोर क्षेत्र के चांदराई गांव में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के नवीन भवन का आहोर प्रधान संतोष कंवर के मुख्य आतिथ्य और समिति अध्यक्ष नरपत सिंह के अध्यक्षता में समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ. आहोर प्रधान संतोष कंवर ने नवीन भवन का फीता काटकर और शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया.

इस दौरान प्रधान संतोष कंवर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चांदराई गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवीन भवन का निर्माण होने से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल पाएगा. जिससे किसानों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. किसानों के लिए नवीन भवन का निर्माण होने से ग्राम पंचायत चांदराई और पांचोटा के किसानों को फायदा मिलेगा.

पढ़ें-जालोरः रानीवाड़ा में डेढ़ साल के मासूम के साथ महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या

वहीं उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों की ओर से किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है, जिसका सभी किसानों को लाभ उठाना चाहिए. साथ ही प्रधान संतोष कंवर ने किसानों को सहकारी समिति से जुड़ने और सहकारिता विभाग की योजनाओं का गांवो में प्रसार-प्रचार कर लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुरेश कुमार, सहकारी समिति उपाध्यक्ष परक सिंह, जबर सिंह राठौड़, लक्ष्मण चौधरी और भीखाराम सहित कई किसान और ग्रामीण उपस्थित थे.

कर्तव्य बोध कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा रानीवाड़ा का कर्तव्य बोध कार्यक्रम का आयोजन चाण्डपुरा विद्यालय में रानीवाड़ा प्रधान राघवेन्द्र सिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य और कागमाला सरपंच महेन्द्र सिंह देवल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्याम सिंह ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानन्द, भगवान श्रीराम और सुभाषचन्द्र बोस के प्रसंगों को उद्धत करते हुए शिक्षकों को उनके बताए रास्ते का अनुसरण करने का निवेदन किया.

चाणक्य परम्परा के वाहक शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए अनथक अनवरत अहर्निश अपने सकारात्मक प्रयासों के लिए साधुवाद ज्ञापित किया. इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का प्रारंभ हुआ. मंचस्थ अतिथियों का साफे और माल्यार्पण से बहुमान किया गया.

पढ़ें-जालोर बस अग्निकांडः मृतकों के घर पहुंचे मंत्री रघु शर्मा, आश्रितों को सांत्वना देकर सौंपा सहायता राशि का चेक

रानीवाड़ा उपशाखा के अध्यक्ष मुकेश कुमार जोशी ने स्वागत भाषण के द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों और विभिन्न उपषाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. जिला संरक्षक मदनसिंह राठौड ने संगठनात्मक परिचय प्रस्तुत करते हुए संघ की जीवन यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details