राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में टिड्डी दल की वापसी, कलेक्टर ने नियंत्रण दल गठित करने के दिए निर्देश - टिड्डी नियंत्रण दल गठित

जालोर में 4 माह पहले आई टिड्डी ने अरबों रुपये की फसल बर्बाद कर दी थी. ऐसे में एक बार फिर से टिड्डी ने जिले के गांवों में धावा बोल दिया है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को आदेश देकर टिड्डी नियंत्रण के लिए स्पेशल टीम गठित करने के निर्देश दिए है.

जालोर में टिड्डी की वापसी, Locust returns in Jalore
कलेक्टर ने टिड्डी नियंत्रण दल गठित करने के दिए निर्देश

By

Published : May 10, 2020, 5:17 PM IST

जालोर.जिले के गांवों में टिड्डी के झुंड पिछले 6 दिनों से बाजरे सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में एक बार से टिड्डी द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु दल गठित करने के निर्देश दिए है.

साथ ही उन्होंने इस संबंध में एक टीम में लगभग 5-6 अधिकारियों या कार्मिकों को लगाकर ग्रामीण क्षेत्र में सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने बताया कि जिले में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी काश्तकारों का सहयोग करे और जिस जगह टिड्डी अंडे दे, उस क्षेत्र में नजर रखते हुए शुरुआत में ही कीटनाशक स्प्रे संसाधनों से नष्ट करने के प्रयास करे. जिससे होपर्स को आसानी से नष्ट किया जा सके.

पढ़ेंःSPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन

टिड्डी को नष्ट करने के संसाधन तैयार रखने के निर्देश

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने टीम गठित करने के साथ टिड्डी नष्ट करने के संसाधन भी जुटाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए. साथ ही कहा कि सूचना मिलने से पूर्व ही टिड्डी दल किस क्षेत्र में कहां से आने की संभावना है, इस स्थिति पर विवेकानुसार कार्य करते हुए उन्हें नष्ट करने के लिए विभागीय संसाधनों को हमेशा तैयार रखें.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: मुझे मेरे राजस्थान पुलिस के साथियों पर गर्व: डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव

भीनमाल एसडीएम ने गठित की टीम

वहीं कलेक्टर के आदेश के बाद भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा ने एक आदेश जारी कर टिड्डी नियंत्रण टीम का गठन किया हैं. जिसमें संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम और सहायक निदेशक कृषि विस्तार भीनमाल को जिम्मेदारी दी गई है. उक्त टीम के अधिकारी टिड्डी आक्रमण के समय ग्राम पंचायत से संपर्क कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details