राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: टिड्डियों का एक दल सराणा और मोहिवाड़ा पहुंचा, किसानों की बढ़ी चिंता

जालोर के आहोर उपखंड क्षेत्र के सराणा और मोहिवाड़ा में टिड्डियों का एक समूह पहुंचा है. इस झुंड को देखकर स्थानीय ग्रामीणों और किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. वहीं गांव वालों ने अपने स्तर पर टिड्डियों को भगाने का प्रयास भी जारी रखा है.

आहोर की खबर,  jalore news,  rajasthan news,  etvbharat news,  आहोर में टिड्डी हमला, जालोर में टिड्डी,  Locust attack in Aahor,  Locust attack in rajasthan
किसानों की चिंता बढ़ी

By

Published : Jun 7, 2020, 6:30 PM IST

आहोर (जालोर).जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के सराणा और मोहिवाड़ा में टिड्डियों का एक दल पहुंचा. इस झुंड को देखकर स्थानीय ग्रामीण और किसान परेशान हो गए है. वहीं सराणा के ग्रामीणों को टिड्डियों का यह दल रविवार सुबह 11 बजे हडमतगढ़ की ओर से खेतों में आता दिखाई दिया.

टिड्डियों का एक दल सराणा और मोहिवाड़ा पहुंचा

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टिड्डियों का झुंड गांव के खेतों में जाल और कैर के पेड़ों पर अपना डेरा डालकर बैठा है. साथ ही टिड्डियां पेड़ों की पत्तियों को खा रही हैं. खबर लिखने तक ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में फसल का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं, लेकिन किसानों को फसल के साथ-साथ खेतों में बोया हुआ रजगा और बाजरी पर आफत का अंदेशा लग रहा हैं.

पढ़ेंःजलदाय विभाग के 120 डिवीजन और सब डिवीजन में इंजीनियरों की कमी, पानी की समस्याओं की नहीं हो रही

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि छगनलाल मीणा, भाजयुमो मंडल महामंत्री जितेन्द्र दवे, श्रवणसिंह देवल और ग्रामीणों ने खेतों में जाकर अन्य साधनों के माध्यम से टिड्डियों को रोकने का प्रयास भी किया. वहीं इसी तरह चुण्डा ग्राम पंचायत के मोहिवाडा में भारी संख्या में टिड्डी दल पहुंचा. सभी ग्रामवासियों कि मदद से थाली-बर्तन बजाकर और टायर जलाकर टिड्डियों को भगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details