आहोर (जालोर).जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के सराणा और मोहिवाड़ा में टिड्डियों का एक दल पहुंचा. इस झुंड को देखकर स्थानीय ग्रामीण और किसान परेशान हो गए है. वहीं सराणा के ग्रामीणों को टिड्डियों का यह दल रविवार सुबह 11 बजे हडमतगढ़ की ओर से खेतों में आता दिखाई दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टिड्डियों का झुंड गांव के खेतों में जाल और कैर के पेड़ों पर अपना डेरा डालकर बैठा है. साथ ही टिड्डियां पेड़ों की पत्तियों को खा रही हैं. खबर लिखने तक ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में फसल का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं, लेकिन किसानों को फसल के साथ-साथ खेतों में बोया हुआ रजगा और बाजरी पर आफत का अंदेशा लग रहा हैं.