रानीवाड़ा (जालोर).मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पिछले दिनों प्रदेश में 19 नए जिले और तीन संभाग की घोषणा की गई थी. इसके बाद कई अन्य दूसरी जगहों पर लोगों ने जिला बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसी के तहत जालोर जिले के रानीवाड़ा में स्थानीय लोगों ने भीनमाल को जिला बनाने की मांग करते हुए सीएम अशोक गहलोत के नाम एसडीएम कुसुमलता चौहान को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री गहलोत ने सांचौर को जिला बनाने की घोषणा की है, लेकिन भीनमाल को वंचित रखा गया है. जबकि भीनमाल सेंटर पॉइंट है और भीनमाल जिला बनने की योग्यता रखता है. लेकिन इसके बावजूद भी ऐतिहासिक भीनमाल शहर की उपेक्षा की गई है.
पढ़ेंःसूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग, अनशन पर बैठी पूजा छाबड़ा को पुलिस ने जबरन उठाया, समर्थकों में आक्रोश
साथ ही ज्ञापन में बताया कि अगर किसी कारण भीनमाल जिला नहीं बनता है तो रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र को नवगठित सांचौर जिले में शामिल नहीं करके जालोर जिले में रखने की भी मांग की गई है. बता दें कि भीनमाल को जिला बनाने की दो दशक पुरानी मांग के बावजूद जिला नहीं बनाए जाने से भीनमाल, जसवंतपुरा, बागोड़ा व रानीवाड़ा क्षेत्र के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. पिछले दिनों राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ऊमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर भीनमाल को जिला बनाने की मांग की थी. आपको बता दें कि सूरतगढ़ को भी जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं.