जालोर.जिले में दो जगह हुए स्थानीय निकाय चुनाव के तहत आज मंगलवार को जालोर नगर परिषद सभापति व भीनमाल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव करवाए जा रहे हैं. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हो गया था.
जालोर में निकाय प्रमुख चुनाव ईटीवी भारत की टीम ने सबसे पहले भीनमाल में मतदान केंद्र का जायजा लिया. जहां पर 11.30 बजे तक 40 में से 20 पार्षद अपना वोट डाल चुके थे. जिनमें कांग्रेस के सभी व कुछ निर्दलीय पार्षद वोट डाल कर गए है. वहीं भाजपा का एक भी पार्षद मतदान करने नहीं पहुंचा है.
दोनों जगह 40-40 हैं पार्षद
जालोर व भीनमाल निकाय क्षेत्रों में दोनों जगह 40-40 वार्ड हैं. जिनमें 18 पार्षद भाजपा, 14 पार्षद कांग्रेस व 8 पार्षद निर्दलीय जीते हुए हैं. संयोग से जालोर व भीनमाल दोनों जगह पार्षदों का आंकड़ा बराबर है. ऐसे में दोनों जगह भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हुई है. जबकि कांग्रेस बोर्ड बनाने में पीछे है.
बाड़ेबंदी में हैं भाजपा पार्षद
जिले के दोनों निकाय चुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के लिए कड़ी बाड़ेबंदी की थी. दोनों जगह के पार्षदों को जिले से बाहर किसी अज्ञातवास में रखा गया था. जहां से वे अब सीधे मतदान करने पहुंचेंगे.