राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में लोगों ने चुनी गांव की सरकार, यहां देखें नर्वाचित सरपंचों की लिस्ट

जालोर की रानीवाड़ा पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए गए. जिसमें 75.71 फीसदी मतदान हुआ. यहां मतदान के लिए 140 बूथ बनाए गए थे. इस दौरान 146 प्रत्याशी मैदान रहे.

By

Published : Jan 18, 2020, 12:36 PM IST

रानीवाड़ा पंचायत समिति, Raniwara Panchayat Committee
रानीवाड़ा पंचायत समिति

जालोर.पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में जिले के रानीवाड़ा पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायत में चुनाव करवाए गए. जिसमें 75.71 फीसदी मतदान हुआ. कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि 32 ग्राम पंचायतों में मतदान करवाने के लिए 140 बूथ बनाए गए थे, जिसमें 146 प्रत्याशी मैदान में थे.

रानीवाड़ा पंचायत समिति में 75.71 फीसदी हुआ मतदान

इनके भाग्य का फैसला करने के लिए 1 लाख 32 हजार 488 लोगों को मतदान करना था, लेकिन 1 लाख 3 हजार मतदाताओं ने वोट का उपयोग किया.

यह सीट रही सबके नजर में...

पंचायती राज चुनाव में कुछ सीटें ऐसी थी, जिस पर पूरे जिले की नजर टिक्की हुई थी. जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी की पौत्रवधु चम्पादेवी पत्नी राधेश्याम मैदान में थी, जो 790 वोटों से जीती. इसके अलावा बड़गांव में सरपंच पद के लिए पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह देवड़ा के बड़े भाई पूर्व प्रधान रावत महेंद्र सिंह देवड़ा की पुत्रवधु करिश्मा सिंह खड़ी थी, जो 1700 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती. वहीं, सबसे छोटी जीत आजोदर ग्राम पंचायत में मात्र 4 वोट से विकास कुमार सोलंकी के नाम रही.

पढ़ें- धौलपुरः पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच फायरिंग, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

सबसे रोचक मुकाबला करड़ा में हुआ...

करड़ा ग्राम पंचायत में सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिला. यहां सामान्य वर्ग की सीट होने के कारण करड़ा ग्राम पंचायत में 5 राजपूत, 1 पुरोहित और 1 देवासी के साथ ही एक भील खड़ा हुआ था. जिसमें पांचाराम भील 31 वोटों से चुनाव जीते.

निर्वाचित सरपंचों की सूची...

ग्राम पंचायत निर्वाचित सरपंच
मैत्रीवाड़ा सीता देवी देवासी
रानीवाड़ा खुर्द शोभना देवी
आजोदर विकास कुमार
मालवाड़ा प्रदीप सिंह देवल
सुरजवाड़ा कृष्ण कुमार
रामपुरा डूंगराराम
डूंगरी जबराराम पुरोहित
बामनवाड़ा सवसीराम
जोड़वास अमिया देवी
जाखड़ी बबी देवी कोली
गांग चंपा देवी चौधरी
दहीपुर लखमी देवी चौधरी
आखराड़ संजू देवी
सिलासन वरधाराम माली
कागमाला महेंद्र सिंह देवल
चितरोड़ी हकमाराम चौधरी
वणधर संजना कुमारी
चाटवाड़ा महेश देवासी
करड़ा जनरल पांचाराम
कोड़का भीखी देवी
रानीवाड़ा कला जेठी देवी राणा
बड़गांव करिश्मा सिंह देवड़ा
धानोल आरती देवी कोली
धामसीन वचनाराम मेघवाल
रतनपुर सणगारी देवी देवासी
कूड़ा हरिया देवी देवासी
दांतवाड़ा हरिया देवी
करवाड़ा अनोप सिंह
जालेरा खुर्द मंजू देवी
ताविदर झमका देवी
मेड़ा मंथरा देवी पुरोहित
आलडी जीवाराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details