राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: जालोर में दुकान की खिड़की से बेच रहे शराब, प्रशासन मौन - Liquor sales during lockdown in Bhinmal

जालोर जिले के भीनमाल स्थित भागलभीम मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने शराब के ठेके पर लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. लोगों की दुकान की खिड़की से शराब की बोतलें दी जा रही है. लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

लॉकडाउन के दौरान बिक रही शराब, Liquor sold during lockdown
लॉकडाउन के दौरान बिक रही शराब

By

Published : Mar 31, 2020, 11:07 AM IST

भीनमाल (जालोर).वैश्विक महामारी बन कर उभरे कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन को लेकर जहां एक ओर प्रशासन सख्त है, वहीं दूसरी ओर शराब माफिया लगातार शराब की अवैध रूप से ब्रिकी कर रहे हैं.जालोर जिले के भागलभीम मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित शराब के ठेके पर लॉकडाउन के बावजूद शराब बेची जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान बिक रही शराब

दुकान की खिड़की से लोगों को आसानी से शराब दी जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं. साथ ही कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब शराब माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

पढ़ें-COVID-19: भीलवाड़ा में 3 अप्रैल से 'महाकर्फ्यू', मीडियाकर्मियों तक के बाहर निकलने पर पाबंदी

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए एक ओर जहां सरकार ने लॉकडाउन किया है. जिससे लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें. वहीं, शराब की दुकान पर लोग भीड़ लगाकर शराब लेते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details