रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही ने एक लाइनमैन की जान ले ली है. शटडाउन लेकर एक लाइनमैन 33 केवी विद्युत लाइन पर कार्य कर रहा था. उसी दौरान शटडाउन होने के बावजूद अचानक बिजली का करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई.
विद्युत विभाग की बड़ी लापारवाही घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी और रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक लाइनमैन के शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में शव को रखवाया. वहीं हर्षवाड़ा के ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच करने की मांग की.
पढ़ें- Special : खौफनाक मंजर, मजबूती और मजबूरी की कहानी...आसाराम के 'राज' को बेपर्दा करेगी 'गनिंग फॉर द गॉडमैन'
ग्रामीणों का कहना था कि शटडाउन होने के बावजूद लाइन में करंट कैसे दौड़ा. ग्रामीण पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर अड़ गए हैं. वहीं विद्युत विभाग रानीवाड़ा के कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता भरत देवड़ा ने ग्रामीणों से समझाइश कर पूरे मामले की निष्पक्ष और जल्द ही जांच करवाने का भरोसा दिलाया. तब जाकर ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम करने की बात कही.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हर्षवाड़ा जीएसएस पर लाइनमैन पद पर मुकेश कुमार कार्यरत था. 33 केवी पर शटडाउन लेकर विद्युत कार्य कर रहा था. इसी दौरान अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.