जालोर.जिले में चलाए जा रहे कोविड-19 जन-जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को शहर और ग्रामीण स्तर पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए. इस दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में भी जागरूक किया गया. जिले में इस तरह मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का 393वां सत्र संपन्न हुआ. इसमें 3955 बच्चों और 1818 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद ही जीवनरक्षक टीके लगाए गए हैं.
पढ़ें:प्रदेश में अटकी हुई शिक्षा विभाग की भर्तियों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू: शिक्षा मंत्री
सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का 393वां सत्र संपन्न हुआ. इसमें 3955 बच्चों और 1818 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर जीवनरक्षक टीके लगाए. कोविड-19 प्रभावित कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी इलाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों, सीएचसी और पीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अन्य सावधानियों का पालन कर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) का आयोजन हुआ.
पढ़ें:CM गहलोत ने दी ECG टेक्निशयन के 195 पदों पर सीधी भर्ती की मंजूरी
सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और जन्म से 5 साल तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाए गए और आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाएं प्रदान की गई. गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच भी हुई. इस दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, बीएएफ, पीएचएस द्वारा टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग और निरीक्षण किया गया.