जालोर.जिले के जिला मुख्यालय पर शहर के भीतरी भाग सुभाष मार्केट के घांचियों की पिलानी इलाके में मंगलवार रात फैंसी आइटम की दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखा सामान और नगदी जलकर राख हो गई है. आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने जब दुकान से घुआं निकलते देखा तो दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की.
बुधवार को लोगों की मांग पर पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मौका फर्द तैयार की. दुकान मालिक नरेश कुमार माली ने बताया कि उसकी दुकान घांचियों की पिलानी सुभाष मार्केट में है. उसने अज्ञात लोगों ने जानबूझकर आग लगाने के आरोप लगाए. दुकानदार के मुताबिक आग लगने से फैंसी का सामान, डेकेरोशन सामग्री, कॉस्मेटिक, कटलरी, हॉजरी आदि सामान जलकर नष्ट हो गया. जिसकी कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. इसके साथ ही दुकान में रखी बिल बुक, खरीद के बिल और 5 हजार रुपए की नकदी भी आग में जलकर नष्ट हो गई.