रानीवाड़ा (जालोर).बड़गांव से जेतपुरा जाने वाले स्टेट हाईवे नंबर 11 और बड़गांव से धामसीन जाने वाली सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने दौरे के दौरान सड़क पर बने गड्ढों को सही करवाने का आश्वासन दिया था. मगर अभी तक गड्ढों में तब्दील सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अगर हालात यही रहे तो ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दे दी है.
बता दे कि रानीवाड़ा के बडगांव कस्बे में दो वर्ष पहले अतिवृष्टि के दौरान सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गये थे. इसके साथ ही बारिश ने सड़क की गुणवत्ता की पोल भी खोल दी थी. बड़गांव से जेतपुरा जाने वाले स्टेट हाईवे नंबर 11 और बड़गांव से धामसीन जाने वाली सड़कें पर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई हैं.