आहोर (जालोर). जिले में हो रही अवैध बजरी खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. आहोर के उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देश पर प्रशासन ने जवाई नदी के अलग-अलग नाकों पर अवैध बजरी ले जा रहे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को आहोर थाने में सुपुर्द कर दिया गया है.
अवैध बजरी खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पांच टैक्टर-ट्रॉली जब्त
जालोर के आहोर उपखंड पर प्रशासन ने अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. उपखंड अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करके प्रशासन ने जवाई नदी के अलग-अलग नाकों से अवैध बजरी भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं.
Illegal Gravel Mining News, जालोर न्यूज
बता दें कि उपखण्ड अधिकारी ने रात में जवाई नदी पर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे कुआरड़ा और छिपरवाड़ा से तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए. वहीं भैंसवाड़ा से दो टैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं. जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रालियों को आहोर पुलिस थाने को सौंप दिया गया है. साथ ही जालोर खनन विभाग को कार्रवाही के लिए सूचना भी कर दी है. बजरी खनन पर प्रशासन की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.