राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 'अपना खेत अपना काम योजना' के तहत 63 गांवों में 438 किसानों को खेतों में रोजगार देने की स्वीकृति जारी - District Collector Himanshu Gupta

जालोर में मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिले की 5 पंचायत समितियों के 63 गांवों में 438 किसानों के खेतों में भूमि सुधार कार्य करने के लिए 10 करोड़ 13 लाख से ज्यादा की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. इस राशि से किसान अपने खेतों में भूमि समतलीकरण करने सहित अन्य प्रकार के कार्य करवा सकेंगे.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jalore news
‘अपना खेत अपना काम योजना’ के तहत, 63 गांव में 438 किसानों को खेतों में रोजगार देने की स्वीकृति जारी

By

Published : Jul 30, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 7:47 PM IST

जालोर.जिले मेंकोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बाद बेरोजगार हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाने के किये राज्य सरकार मनरेगा कार्यों पर जोर दे रही है. जिसके अंतर्गत जालोर जिले में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने 'अपना खेत अपना काम योजना' के तहत जिले की पांच पंचायत समितियों के 63 गांव में 438 किसानों को खेतों में रोजगार देने के लिए स्वीकृति जारी की है.

जिसमें मेड़बंदी, भूमि सुधार, केटल शेड, चारागाह आदि निर्धारित कार्यों के लिए 10 करोड़ 92 लाख 13 हजार की स्वीकृति दी गई है और यह कार्य 3 महीने में पूरे होंगे. जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार सुथार ने बताया कि जसवंतपुरा पंचायत समिति के जोड़वाड़ा, सेरणा, मुडतरा सिली, बुगांव, आजबर, कोलर, बिठन, जसवंतपुरा, भरुडी, मुन्थला काबा, देलवाड़ा, गजापुरा, वाडा भवजी, बिकनवास, पादर, राजिकावास, चेकला, जविया, तातोल, वोडका, गोगा, गोला, लूर, तवाव, बासड़ा धनजी, विका गोलियां, पुनक कला, रतपुरा, झाक, चांदूर, फेदाणी, पावली, पहाड़पुरा व रामसीन में 193 किसानों के चार करोड़ 5 लाख 60 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

इसके अलावा सायला पंचायत समिति के ग्राम तालियाणा, आसाना, बालवाड़ा, खेतलावास में 69 किसानों के 1 करोड़ 49 लाख, जालोर पंचायत समिति के देलदरी, बिबलसर, नया नारणावास, धवला, रेवत, मोंक, आकोली, देवदा, नागनी व नबी गांव में 94 किसानों के 1 करोड़ 97 लाख की स्वीकृति जारी की गई है.

पढ़ें:HC ने विधानसभा स्पीकर और सचिव सहित बागी विधायकों को भेजा नोटिस

वहीं रानीवाड़ा पंचायत समिति के 12 गांवों में 61 किसानों के 3 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है. जिसमें कोटड़ा, गांग, मंडार डी, जाखड़ी, रोड़ा, सुरजवाड़ा, कैर, पांथेडी, मुंडवा, सायला, डांगरा, सांफाडा गांव शामिल हैं. इसके अलावा सांचोर पंचायत समिति के लालपुर, धुंड़वा, कोड के 21 किसानों 44 लाख 10 हजार रुपए जारी किए गए हैं.

Last Updated : Jul 30, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details