राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दानाराम महाराज मंदिर में चोरी, चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेच नकदी उड़ाई - Theft incident in Jalore

आहोर के भाद्राजून स्थित गोविन्दला घाटी में दानाराम महाराज मंदिर में शुक्रवार रात्रि को चोरों ने मंदिर में रखा दानपात्र तोड़कर नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए. इस मंदिर में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है.

Theft in Danaram Maharaj Temple, Jalore Latest News
आहोर के दानाराम महाराज मंदिर में चोरी

By

Published : Dec 26, 2020, 9:31 PM IST

आहोर (जालोर).जिले के भाद्राजून क्षेत्र के गोविन्दल घाटी स्थित दानाराम महाराज के मंदिर को शुक्रवार को चोरों ने निशान बनाया. देर रात्रि को मंदिर में रखी दानपात्र और अन्य पेटी के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नेमाराम ने बताया कि शुक्रवार देर रात को चोरों ने मंदिर में घुस कर कार्यालय में रखी दान पेटी और अन्य सामान को बिखेर दिया.

वहीं चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़ कर दानपात्र को मंदिर से लगभग 100 मीटर दूर ले जाकर उसमें रखे लाखो रुपये और सोने-चांदी के जेवरातों को पार कर दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर में पूर्व में भी तीन बार चोरी हो चुकी है. मंदिर की देखरेख करने वाले पुजारी ने सुबह 4 बजे देखा तो मंदिर में रखी दानपेटी गायब थी. इसके बाद पूजारी ने चोरी की सूचना मंदिर अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को दी.

बाद में मेवासा स्थित मीणा समाज के लोग और मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर के आसपास खोजबिन शुरू की. जिसके बाद दानपेटी और अन्य सामान मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पहाड़ी की तलहटी में टूटी हुई पड़ी मिली. जिसकी सूचना भाद्राजून पुलिस थाना को दी. सूचना पर भाद्राजून थाना से एसआई भीम सिंह और हेड़ कांस्टेबल नारायणलाल मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. वही मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू की.

पढ़ें-हादसाः आवारा पशु को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, गुजरात के तीन लोगों की मौत

वहीं मीणा समाज के लोगों का कहना है कि गोविन्दला की घाटी में हमारे आराध्य संत दानारामजी महाराज के मंदिर में शुक्रवार देर रात लगभग 3 बजे के आसपास चोरी हुई हैं. इस वजह से मीणा समाज में भारी रोस व्याप्त हैं, क्योंकि इस मंदिर में पूर्व में भी तीन बार चोरी हो चुकी हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है. जिसका अंजाम इस बार बड़ी चोरी से हुई है. जिसमें लाखों रूपये का सामान नुकसान हुआ है. हमारा प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details