जालोर. जिले के किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से पशुपालन व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजाराम गौशाला बैरठ में किसान सम्मलेन आयोजित किया गया. जिसमें कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आरबी सिंह ने किसानों से आह्वान किया हैं कि, वो अब अपना ध्यान ऑर्गेनिक खेती पर दें. जिससे जमीन अनुपजाऊ नहीं होगी.
इसके अलावा उन्होंने जीरो फार्मिंग की किसानों को जानकारी दी गई. वहीं उप निदेशक पशुपालन डाॅ. भूराराम सागर ने आकस्मिक व तत्काल रूप से पशुओं में होने वाली व्याधियों और उनके उपचार के बारे में जानकारी दी.
संयुक्त निदेशक डाॅ. ओंकार लाल पाटीदार ने छोटी मध्यम व वृहद स्तर पर डेयरी इकाइयों की स्थापना, ऋण सुविधा व दुग्ध व्यवसाय के बारे में प्रेरणास्पद संदेश देकर पशुपालकों को आजीविका कमाने के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होनें वैज्ञानिक पद्धति से रख-रखाव, दूध उत्पादन और कृत्रिम गर्भाधान करवाकर अधिकाधिक मादा पशु से उत्पादन लेने की बात कही.