राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः विद्यालय से लौट रहे शिक्षक का अपहरण - जालोर हिन्दी न्यूज

जालोर के सांचौर क्षेत्र के पलादर सरहद में विद्यालय से घर लौट रहे शिक्षक का अपहरण कर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि आपसी लेनदेन के मामंले को लेकर विघालय से घर लौट रहे शिक्षक का अपहरण करने का प्रकरण दर्ज किया गया हैं. फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

jalore news, jalore hindi news
विद्यालय से लौट रहे शिक्षक का अपहरण

By

Published : Oct 4, 2020, 1:53 PM IST

सांचौर (जालोर). सांचौर क्षेत्र के पलादर सरहद में विद्यालय से घर लौट रहे शिक्षक का अपहरण कर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर सांचौर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार दिन को करीब एक बजे के आसपास पलादर विद्यालय में ड्यूटीरत शिक्षक रामचंद्र जाट पीजी नगर सांचौर जोकि विद्यालय छुट्टी के पश्चात घर लौट रहा था.

इस दौरान पलादर सरहद में लंदन के मामले को लेकर चित्तौड़गढ़ निवासी रामेश्वर लाल पुत्र भैरूलाल उसका अपहरण कर गाड़ी में डाल दिया. इस दौरान आरोपियों ने अज्ञात स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया. इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट की गई. वहीं उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. घटना की सूचना जैसी पुलिस को मिली, पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी. वहीं पुलिस की टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

करीब 1:30 बजे के पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को सरनाऊ सरहद में अपहरणकर्ताओं द्वारा छोड़कर भागने की सूचना देने पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची. उसके बाद शिक्षक को सांचौर लेकर पहुंचे. जहां पर उसने प्रकरण दर्ज करवाया. सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि आपसी लेनदेन के मामंले को लेकर विघालय से घर लौट रहे शिक्षक का अपहरण करने का प्रकरण दर्ज किया गया हैं. फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details