राजस्थान

rajasthan

जालोर में खो-खो खेल प्रतियोगिता का समापन वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने किया

By

Published : Sep 6, 2019, 11:03 AM IST

जालोर के दाता गांव में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में चार दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 44 टीमों ने भाग लिया. इसमें में राजकीय विद्यालय गावड़ी की टीम विजेता और पालड़ी देवड़ान की टीम उपविजेता रही.

जालोर खो-खो खेल प्रतियोगिता, वन मंत्री सुखराम विश्नोई, सांचौर प्रतियोगिता में 44 टीम, सांचौर जालोर की खबर, Jalore Kho-kho sports competition, Forest Minister Sukhram Vishnoi, 44 teams in Sanchore competition, news of Sanchore Jalore

सांचौर (जालोर).सांचौर के दाता गांव में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में चार दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का शुक्रवार को आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 44 टीमों ने भाग लिया. वहीं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल मे हार जीत होती रहती है. इसलिए खिलाड़ी को कभी जीतने पर अहम और हारने पर निराश नहीं होना चाहिए. खेल को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं रखें. वहीं इस प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय गावड़ी की टीम विजेता और पालड़ी देवड़ान की टीम उपविजेता रही.

वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने किया खो -खो प्रतियोगिता का समापन

वहीं प्रतियोगिता सचिव रामकिशन धायल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भामाशाह, अतिथियों, निर्णायक मंडल, सहित सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने प्रतियोगिता मे विजेता व उपविजेता टीम को टॉफी और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.

यह भी पढ़ेंः जालोरः नरेंद्र मोदी का पुतला जला कांग्रसियों ने चिदम्बरम और डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी का किया विरोध

इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुनमचंद विश्नोई,पीइइओ रूगनाथ राम, सरपंच ईशवर लाल, पूर्व सरपंच अमलूराम, पुर पुर्व सरपंच भीखाराम, जयकिशन भादू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, सुरजन राम साऊ जिलाध्यक्ष विश्नोई महासभा और तेजाराम मांजू सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details